Loading the player...


INFO:
बदायूं में एक युवक को चोरी के शक में बांधकर पीटा गया। उस पर जमकर बेल्ट बरसाई गई। लात-घूसों से जमीन पर गिराकर मारा गया। इस दाैरान युवक चिल्लाता रहा। खुद को छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन पीटने वाले नहीं रुके। परिवार को कहना है कि आधी रात को चोरी के इरादे से युवक उनके घर में घुसा था। नींद खुलने पर उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद युवक को आंगन में लगे नल में बांधकर पीटा गया। | बदायूं में एक युवक को चोरी के शक में बांधकर पीटा गया। उस पर जमकर बेल्ट बरसाई गई। लात-घूसों से जमीन पर गिराकर मारा गया। इस दाैरान युवक चिल्लाता रहा। खुद को छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन पीटने वाले नहीं रुके। परिवार को कहना
A young man was tied to a tap and beaten with a belt, VIDEO | नल से बांधकर युवक को बेल्ट से पीटा, VIDEO: जमीन पर गिराकर बरसाए लात-घूंसे, कहा- आधी रात चोरी के लिए घर में घुसा - Badaun News | Dainik Bhaskar